राजकुमार भगत
पाकुड़। नगर परिषद क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गों पर लंबे समय से चली आ रही अंधेरे की समस्या अब समाप्त हो गई है। उपायुक्त के निर्देश पर नगर प्रशासक अमरेंद्र चौधरी द्वारा मदर टेरेसा चौक से बस स्टैंड के अंतिम छोर तक तथा पुराना सदर अस्पताल से रजिस्ट्री कार्यालय रोड होते हुए बिंदु भूषण क्लिनिक तक पोल सहित स्ट्रीट लाइटों का अधिष्ठापन कराया गया है। प्रकाश व्यवस्था के अभाव में इन मार्गों पर यात्रियों, आम नागरिकों और टोटो चालकों को रात्रि में आवागमन में परेशानी होती थी। स्ट्रीट लाइटें लगने के बाद अब इन इलाकों में पर्याप्त रोशनी उपलब्ध हो गई है, जिससे आवागमन सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन और नगर परिषद के प्रति आभार जताया है। स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन से न केवल लोगों को राहत मिली है, बल्कि रात्रिकालीन सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और शहर की सुंदरता में भी सुधार हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से नागरिक सुविधाओं और शहरी विकास को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं।





