Search

November 1, 2025 1:41 am

राष्ट्रीय मंच पर चमके पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार, ‘AI for Viksit Bharat’ में जिले की नई पहचान गढ़ी।

सतनाम सिंह

पाकुड़ जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि नीति आयोग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय मंच “AI for Viksit Bharat: The Opportunity for Accelerated Economic Growth” में पूरे झारखंड से केवल चार जिलों का चयन किया गया, जिनमें पाकुड़ भी शामिल है। यह उपलब्धि जिले के लिए एक नई पहचान गढ़ने वाली साबित हुई, जहां पाकुड़ का प्रतिनिधित्व करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस मंच पर शामिल होना सिर्फ पाकुड़ की साख को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने वाला कदम नहीं है, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीकें अब जिले की आर्थिक प्रगति और विकास की रफ्तार को और तेज करेंगी। यह उपलब्धि हर पाकुड़वासी की सामूहिक सोच, सकारात्मक प्रयास और विकास की निरंतर यात्रा का नतीजा है। आज का यह अवसर हमें यह भरोसा दिलाता है कि प्रगतिशील पाकुड़ अब नई संभावनाओं और प्रगति की उड़ान भरने को तैयार है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर