Search

September 13, 2025 7:43 pm

ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, कई साथी अब भी फरार

एसडीओ-एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी,भेजा गया जेल

पाकुड़: पाकुड़ के मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल परिसर में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया। आरोपी के पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर (करीब 2.28 ग्राम) और एक अपाची मोटरसाइकिल (JH16D-7014) बरामद की गई है। उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता कर दी‌। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर ब्राउन शुगर का धंधा चल रहा है। सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर प्रभारी अंचल निरीक्षक शंभु शरण दत्त (दण्डाधिकारी) के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया।छापेमारी के दौरान युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। पीछा कर पुलिस बल ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिन्टु शेख (28), पिता- समाउन हाजी, निवासी- किताझोर, थाना नगर, जिला पाकुड़ के रूप में हुई है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों की संलिप्तता भी कबूल की है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी नगर थाना क्षेत्र से आलम शेख नामक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उस मामले में भी मिन्टु शेख की संलिप्तता सामने आई थी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 245/2025, दिनांक 12.09.2025, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (ए) / 22 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक शंभु शरण दत्त (दण्डाधिकारी), पु.अ.नि. दिलीप बास्की, पु.अ.नि. अभिषेक कुमार, आरक्षी कुन्दन कुमार, अंकित कुमार, गंगा सागर और टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे.

Also Read: E-paper 15-08-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर