राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अतिक्रमण को लेकर सोमवार को अंचल प्रशासन के द्वारा डांगापाड़ा मोड़ की मापी की गई। अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर सरकारी अमीन मिस्टर अंसारी , राजस्व कर्मचारी कैथरीना टुडू सहित अन्य कर्मियों के द्वारा मोड़ के चारो पथ निकट स्थित जमीन की मापी की गई। जहां मापी के बाद कर्मियों के द्वारा अतिक्रमण किये गए दुकानों पर चिन्हित किया गया। बताते चले कि डांगापाड़ा मोड़ से चार पथ गुजरती है। जहां पाकुड़ के अलावे हिरणपुर , महेशपुर व अमड़ापाड़ा , लिट्टीपाड़ा की ओर जाती है। मोड़ में शुरू से ही दुकानदारों द्वारा सड़क की अतिक्रमण कर दुकाने बना दी गई है। जिससे सड़क काफी संकीर्ण सा हो गया है। चारो पथ से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में भारी वाहनों के अलावे अन्य यात्री वाहनों का परिचालन होता है। अतिक्रमण के कारण सड़क से गुजरना लोगो को काफी कष्टप्रद हो रहा है। वही निरन्तर दुर्घटनाये भी हो रही है। अंदेशा बनी हुई है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसको लेकर स्थानीय लोगो द्वारा अंचल प्रशासन से गुहार भी लगाया गया था। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर डांगापाड़ा मोड़ की मापी कराई गई। मापी कर चिन्हित भी कर दिया गया है। सम्बन्धित दुकानदारों को जल्द ही नोटिश की जाएगी। जिन्हें तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाय। अन्यथा विभागीय रूप से कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।











