राजकुमार भगत
पाकुड़ के सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत दो मरीजों की जान इंसानियत फाउंडेशन के दो सदस्यों ने रक्तदान करके बचाई। अंजना नामक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का हीमोग्लोबिन बहुत कम हो गया था और उन्हें ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी, जबकि ईशाकपुर के एक मरीज को ए बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी। परिजनों के प्रयासों के बावजूद रक्त नहीं मिल पाया, जिसके बाद उन्होंने इंसानियत फाउंडेशन से मदद मांगी। फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख और सक्रिय सदस्य नबाव शेख ने डोनर का व्यवस्था कर पाकुड़ ब्लड बैंक से रक्त प्राप्त किया। बल्लावपुर के मोसारफ शेख ने 8वीं बार बी पॉजिटिव रक्त दान किया, जबकि ईशाकपुर के मुंफाजूर शेख ने ए बी पॉजिटिव रक्त दान किया। इससे दोनों मरीजों का इलाज संभव हो पाया। परिजनों ने रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और दुआएं दीं। रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान करके उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ है और उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे भी रक्तदान करें। इंसानियत फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसी तरह निस्वार्थ सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के सचिव बानिज शेख, नबाब शेख, हबील शेख, कर्मचारी नवीन कुमार और पियूष दास मौजूद थे।
