Search

October 16, 2025 10:09 pm

बिरसा हरित ग्राम योजना में बिचौलिया पूरी तरह हावी।

पौधे लगाए जीवन बचाएं का दम तोड़ रहे बिचौलिया।

बिचौलिया पर विभाग कार्रवाई क्यों नहीं करते?

हिरणपुर से जितेंद्र यदुवंशी की रिपोर्ट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा बरसा हरित ग्राम योजना को शुरू किया गया है इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के ग्रामीण किसानों की आय में वृद्धि करना और फलदार पौधे लगाने के लिए किसानों को प्रेरित करना है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक किसान परिवार को कम से कम 100 और अधिक से अधिक 300 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसके माध्यम से किसान तीन वर्ष तक 50000 वार्षिक आय अर्जित कर सकेंगे। आम व अमरूद की बागवानी को इस योजना के अंतर्गत ज्यादा महत्व दिया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण किसानों को फलदार पौधे उपलब्ध करवाना है ताकि राज्य भर में किसानों की आय में वृद्धि हो सके और उनका लाभ मिल सके सरकार दोबारा की गई इस पहल के माध्यम से किसानों को आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाया जा सकेगा और किसान अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी आजीविका का सुचारू रूप से चला सकेंगे इस योजना के तहत बुजुर्ग महिलाओं को रोजगार सृजन करने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी किसानों द्वारा जो पौधे लगाए जाएंगे उनका सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। झारखंड सरकार दोबारा इस योजना के माध्यम से 5 लाख ग्रामीण किसानों को फलदार वृक्ष लगाने एवं उसकी देखभाल करने संबंधित रोजगार मिलेगा इस योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य में 5 करोड़ पौधे का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है राज्य सरकार द्वारा इस उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में फलदार वृक्ष का रोपण करने के लिए भूमि आवंटित की जाएगी साथ ही प्रखंड तथा जिला स्तर पर पसंस्करण इकाइयां स्थापित की जाएगी ताकि उत्पाद को सरल रूप से बाजार में उपलब्ध करवाया जा सके।

बिरसा हरित ग्राम योजना की मुख्य विशेषताएं।

  1. 5 लाख ग्रामीण परिवार को कम से कम 100 और अधिकतम 300 फलदार पौधे का पट्टा।
  2. राज्य भर में 5 करोड़ पौधे कर रोपण
  3. अगले 5 साल तक पौधों को सुरक्षित रखने के लिए भी सहयोग।
  4. प्रखंड एवं जिला स्तर पसंस्करण इकाई की स्थापना।
  5. उत्पाद को सुगंध रूप से बाजार उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था।
  6. एक परिवार को ₹50 हजार की निश्चित आमदनी।
  7. मनरेगा के तहत 25 करोड़ मानव दिवस का सृजन

बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत पौधे की सूची। झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को जो पौधे प्रदान किए जाएंगे।

  1. मल्लिका प्रजाति के आम
  2. अमरूद
  3. नींबू
  4. अम्रपाली
  5. कटहल
  6. शरीफ
  7. शुरू की गई मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा।
  8. लाभार्थी राज्यों के किसान
  9. उद्देश्य राज्यों में पौधे का रोपण करना और किसने की आय में वृद्धि करना
  10. लक्ष्य 5 करोड़ फलदार पौधे लगाना।

प्रत्येक जिले में लगभग 14 एक ही प्रति जमीनों फलदार बिजी वृक्षों का रोपण।

झारखंड सरकार द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रत्येक जिले में लगभग 14 एकड़ प्रति जमीन और आवंटित कर फलदार वृक्षों की बागवानी की जाने का लक्ष्य रखा गया राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में 14 एकड़ प्रति जमीनों को चिन्हित कर उसे पर फलदार वृक्षों का रोपण शुरू कर दिया गया है राज्य के भौगोलिक संरचना के अनुसार अधिकतर भूमि पठारी अभी और पहाड़ी है और उबर खबर धरातल जो भूमि बंजर बेकार पड़े रहते थे ऐसी भूमि का इस योजना के माध्यम से सदुपयोग किया जा सकेगा। जो कि निश्चित रूप से लाभकारी होंगे इस योजना को मनरेगा योजना से जोड़ दिया गया है।

जितने भी सरकार के नियम है बिचौलिया उसे पर पूरी तरह हावी है।

बिरसा हरित ग्राम योजना का बिचौलिया धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। बिचौलिया पर किसी प्रकार का कार्रवाई नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि टेबल के नीचे फिक्स रहता। हम बात कर रहे हैं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के फूल पहाड़ी पंचायत धोपहाड़ी गांव का। मुखिया कनिया अभियंता रोजगार सेवक पंचायत सेवक बीपीओ सभी मिली जुली सरकार सभी नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं। और इन पर थोड़ा सा भी कार्रवाई नहीं किया जा रहा है क्योंकि ऊपर से नीचे तक फिक्स है।

बिरसा हरित ग्राम योजना लगभग सभी प्रखंड का स्थिति ऐसा ही मिलेगा देखने को।

Also Read: E-paper 18-08-2025

क्या कहते हैं बीडीओ,
दूर भाषा के माध्यम से बीडीओ ने बताया स्थल का जांच करेंगे।

img 20240724 wa00516151594583230029991

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर