ललपनिया। शनिवार को मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया के एफ टाइप कॉलोनी में आयोजित रात्रि जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

इस दौरान उन्होंने जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सरस्वती पूजा कमेटी एवं जागरण के आयोजकों द्वारा मंत्री श्री महतो को फूल माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलितकिया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। जागरण न केवल हमारी आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आपसी सद्भाव, भाईचारे और सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है। इस अवसर पर उन्होंने मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि हेतु मंगलकामना की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।






