Search

January 26, 2026 1:57 pm

विधायक ने अबुआ आवास लाभुकों को कराया शुभ गृह प्रवेश

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया :- महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत के खैराकंदर एवं तेतुलिया पंचायत चुनपाड़ा में अबुआ आवास योजना के तहत निर्मित आवासों में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान उन्होंने जयंती देबी और पुतुल हांसदा के नवनिर्मित घरों का फीता काटकर और नारियल फोड़कर शुभ गृह प्रवेश कराया। विधायक प्रो. मरांडी ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और ज़रूरतमंद लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने हेतु छत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियोंu को निर्देश दिया कि आवास निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि सभी पात्र लाभुकों को समय पर आवास उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक अरुण एक्का बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, केंद्रीय कमेटी सदस्य व जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, सम्बंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव , रोजगार सेवक तथा अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस योजना के अंतर्गत मिल रहे लाभ के लिए सरकार का आभार प्रकट किया। वहीं विधायक सहित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और शाल देकर पारंपरिक आदिवासी रीतिरिवाज से स्वागत किया गया। विधायक कहा कि यह सिर्फ घर नहीं, बल्कि एक नए जीवन की शुरुआत और आप सब झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,सचिव मैनुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष अशोक भगत, बिश्वाजीत दास, मुसारफ हुसैन , नेजाम अंसारी, विनोद भगत सहित अन्य कार्यकर्त्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

img 20250628 wa00173730643936535326055

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर