प्रभावित छात्रों के भविष्य को देखते हुए विधायक निशात आलम ने झारखंड सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने को लेकर की अपील।
सतनाम सिंह
रांची। झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में संचालित चार अंगीभूत कॉलेजों—साहिबगंज कॉलेज (साहिबगंज), गोड्डा कॉलेज (गोड्डा), केकेएम कॉलेज (पाकुड़) और एसपी कॉलेज (दुमका)—में बी.एड. कोर्स की मान्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा रद्द कर दी गई है। इस निर्णय के बाद इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। एनसीटीई द्वारा वर्ष 2014 में इन कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई थी, क्योंकि इन संस्थानों ने नियमानुसार आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं किया था। हाल ही में हुई एनसीटीई की बैठक में पुनः समीक्षा के बाद साहिबगंज कॉलेज, गोड्डा कॉलेज और केकेएम कॉलेज की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, एसपी कॉलेज, दुमका को 15 दिनों की मोहलत दी गई है ताकि वह तय मानकों को पूरा कर सके। इस फैसले से प्रभावित छात्रों के भविष्य को देखते हुए विधायक निशात आलम ने झारखंड सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। छात्र संगठन और कॉलेज प्रशासन भी इस फैसले के विरोध में आवाज उठा रहे हैं। कॉलेजों की मान्यता बहाल करने के लिए वे सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। अगर समय रहते समाधान नहीं निकला, तो सैकड़ों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।