Search

February 14, 2025 10:09 am

नम आंखों से किया मां सरस्वती को विदा

एस भगत

मां सरस्वती की प्रतिमाओं की पूजा करने के बाद बुधवार को शहर के विभिन्न तालाबों में विसर्जित किया गया मां सरस्वती की पूजा कर आरती उतारी गई। इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया ।चुमावन हुआ। पूजा स्थल से लेकर तालाबों तक जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा छोटे बड़े डीजे साउंड, बजाते अबीर गुलाल लगाते नाचते-गाते “माँ सरस्वती विद्या दायिनी की जय” के जयकारों से वातावरण की गूंज उठा । विसजर्न में मुर्ति की आकार छोटी और डीजे साउण्ड बेहद बड़े आकार के थे । विद्यार्थी- विद्यार्थी और आम लोगों ने एक-दूसरे पर अबीर लगाया।सुबह से लेकर देर शाम तक विसर्जित किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर