एस भगत
शहर भर में धूमधाम से किया जा रहा है मां सरस्वती की पूजा अर्चना । पुलिस लाइन, कूड़ा पाड़ा,बड़ी अलीगंज, राज हाई स्कूल समेत विभिन्न स्थानों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते देखे गए बच्चे वही बच्चों का साथ देते अभिभावक भी पूजा में सम्मिलित हुए । बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी को लेकर फलों के बाजार गर्म थे । केला 40-50 रुपया दर्जन, अमरूद प्रति किलो 80, सेव प्रति किलो 160, संतरा प्रति किलो 80, बेर 80 रुपया प्रति किलो,गाजर प्रति किलो 30, शकरकंद प्रति किलो 40,अंगूर 160 रुपए प्रति केजी, नारियल प्रति पीस 50 कई फल की कीमत में उछाल था ।सजावट सामग्री 20 रुपया से लेकर 180 तक बिकी । श्रद्धालुओं ने पीले रंग की पोशाक पहनकर बसंत के आगमन का स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने ज्ञान और रचनात्मकता की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
वहीं कई स्थानों पर रविवार को ही मां सरस्वती की पूजा की शुरुआत हो चुकी थी । गोकुलपुर,देवपुर,सोना जोड़ी,स्मसेरा गांव के बच्चे रविवार को पूजा किया । पुरोहित ने बताया कि शुभ मुहूर्त रविवार दोपहर से शुरू हो चुकी है सोमवार पूरा दिन पूजा का मुहूर्त रहेगा ।