Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:30 am

Search
Close this search box.

सांसद, विधायक व उपायुक्त ने सीएसआर फंड से लिट्टीपाड़ा के तिलकामांझी चौक पर सौंदर्यीकरण कार्य का किया उद्घाटन

सांसद ने कहा 24 नवंबर से आयोजित होने वाली “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में समस्याओं का होगा त्वरित निष्पादन

प्रशांत मंडल

पाकुड़: डबल्यूपीडीसीएल के सीएसआर फण्ड से निर्मित लिट्टीपाड़ा के तिलकामांझी चौक का सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन गुरुवार को सिदो-कान्हू व तिलकामांझी के प्रतिमा का अनावरण माननीय सांसद विजय कुमार हांसदा, माननीय विधायक दिनेश विलियम मरांडी व उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि सरकार राज्य के गरीब लोगों के लिए पेंशन, आवास, ग्रीन राशन कार्ड तुरन्त दें रही है। वही रोजगार देने के साथ बच्चियों के पढ़ने लिए साबित्री बाई फुले योजना, खेल के लिए खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं दी जा रही है। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार में खुशहाली लाना है।आगामी 24 नवम्बर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में आयोजित की जाएगी। जहां लोगो के हर समस्या का त्वरित निष्पादन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र का विकास अन्य प्रखण्ड की भांति कम हुई है। इसलिए सरकार ने भी सुदूरवर्ती गावों में पानी, बिजली व सड़क निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान देगी।विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि 1970 के दशक तक देश व राज्य के किसी भी कोने में वीर शहीद सिद्धो कान्हू व तिलकामांझी का प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया था। सबसे पहले 1975 में भोगनाडीह में प्रतिमा स्थापित किया गया था।वहीं उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सरकार अब 24 नवंबर से अबुआ आवास योजना की शुरुवात करेंगी।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि शहर व नगर का विकास तो होता रहेगा। जिन खनिज क्षेत्रों से राजस्व प्राप्त होता है, वहां प्राथमिकता के साथ विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा के सुदूरवर्ती ग्रामीण पहाड़ी भाग में पेयजल व सड़क कनेक्शन का अभाव है। इसलिए प्राथमिकता के साथ इस क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से कार्य करवाया जाएगा।मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव सहित अन्य मौजूद थे।

डबल्यूपीडीसीएल के जेनरल मैनेजर रामाशीष चटर्जी ने बताया की सीएसआर के मद से लिट्टीपाड़ा के सिद्धू कानू एवं तिलका मांझी चौक के सौंदर्यीकरण का निर्माण किया गया है, सीएसआर के मद से पाकुड़ उपायुक्त आवास से लेकर एसडीपीओ आवास तक सड़क के दोनो तरफ भी सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूर्ण हो चुका है,डबल्यूपीडीसीएल आगे भी सीएसआर के मद में पाकुड़ जिला के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कार्य करने को लेकर तत्पर है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर