राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): जबरदहा स्थित स्टेडियम में शनिवार को जेएमएम झारखण्ड चेम्पियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुरारोई ने पाकुड़िया टीम को 43 रन से हराया। खेल के मुकाबले में टास्क जीतकर मैदान में उतरे मुरारोई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाया। वही इसके जवाब में उतरे पाकुड़िया की टीम ने सभी विकेट खोकर 186रन ही बना पाया। खेल के अंतिम दौर में पाकुड़िया टीम ने काफी आक्रमकता दिखाया , पर पूर्व में ही नो विकेट खोकर परेशान दिखे। इस खेल में मैन ऑफ दी मैच मुरारोई टीम के नदीम मल्लिक को चयन किया गया। जिन्होंने 21 बॉल में 68 रन जोड़ा। समाजसेवी रविन्द्र भगत उर्फ पिंटू ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया । आयोजक कमिटी के अध्यक्ष विकास कुमार रविदास ने बताया कि आज की मैच में मुरारोई ने जीत दर्ज की है। इसमे एम्पायर की भूमिका शामा रविदास व कुंदन ने निभाया। वही कमेंटेटर की सफल भूमिका राहुल व नाजिर ने प्रस्तुत की। रविवार को जमशेदपुर व उधवा टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 1.50 लाख व उप विजेता टीम को एक लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक कमिटी के जितेंद्र दास , विक्की दास , कुंदन रविदास आदि उपस्थित थे।





