जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम व उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने किया स्वागत
धनुषपूजा स्थित झामुमो जिला कार्यालय में सोमवार को चांचकी पंचायत समिति सदस्य नसीरुद्दीन शेख और पाकुड़ नगर के अली अहमद ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम और जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने दोनों को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष ने नए सदस्यों से पार्टी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
नसीरुद्दीन शेख और अली अहमद ने कहा कि झामुमो की विचारधारा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विकास योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं और पूरी निष्ठा से पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे। इस मौके पर नगर सचिव नूर आलम, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुस्लोद्दीन शेख, प्रखंड सचिव राजेश सरकार, महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल उदूद, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आफताब आलम, चांचकी मुखिया पति अख्तार शेख, मोसरफ सुसैन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

