मनीष कुमार
वेड़ो थाना परिसर के पास बुधवार अपराह्न साढ़े चार बजे एक बड़ा हादसा हो गया। वन विभाग कार्यालय के परिसर में काटे जा रहे विशाल लिप्ट्स पेड़ के अचानक गिर जाने से तीन वर्षीय अनु कच्छप की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके पिता विमल कच्छप और मां रौशनी गोप गंभीर रूप से घायल हो गए।
पेड़ गिरने से मारिया देवी और गोयंदा कच्छप के दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। घर में रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, अनाज सहित अन्य सामान बर्बाद हो गया। वहीं, अनिल उरांव की वैगनआर कार भी पेड़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पेड़ हटाकर मासूम और घायल दंपती को बाहर निकाला और सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ. सुमन एक्का ने अनु को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल माता-पिता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर वन रक्षी रविशंकर ने निजी वाहन से उन्हें रिम्स भेजवाया।
घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया सुशांति भगत, सुशील भगत, पूर्व प्रमुख महतो भगत, राजू महली और बेड़ो थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। बाद में अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह और वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। सीओ ने बताया कि मकान क्षति की कर्मचारी रिपोर्ट बनाकर मुआवजा एवं प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, वन क्षेत्र पदाधिकारी ने पेड़ काटने के दौरान बरती गई लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात कही। बेड़ो थाना प्रभारी सुजित कुमार उरांव ने कहा कि इलाज के बाद स्वजन द्वारा आवेदन देने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








