Search

March 25, 2025 1:58 am

सिमलोंग ओपी में नवीन कुमार ने संभाला पदभार, अवैध कार्यों पर कसेगा शिकंजा।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)सिमलोंग ओपी में गुरुवार को नवीन कुमार 13 वें थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान किया। नए ओपी प्रभारी का स्वागत पूर्व ओपी प्रभारी प्रभारी विनोद कुमार ने बुके देकर किया।नवीन कुमार 2018 बैच के दरोगा है,इससे पूर्व वह नगर थाना में बतौर जेएसआई के पद पर पदस्थापित थे। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक ने जिस उम्मीद से मुझे थानाध्यक्ष बना कर भेजा है उसमें मैं शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में हर हाल में अवैध कार्य चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा लोग निसंकोच थाना में आकर हम से मिले हर संभव मदद किया जाएगा। पुलिस आम जनता के साथ हैं। बता दे कि पूर्व ओपी प्रभारी विनोद कुमार का स्थांतरण आमड़ापाड़ा हो गया हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर