राजकुमार भगत
पाकुड़। पाकुड़ जिले के नव नियुक्त झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम व जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा से साहिबगंज स्थित आवासीय कार्यालय पहुँचकर पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया एवं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी, कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा सहित पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया और कहां की पार्टी के नेतृत्वकर्ता ने जो हम पर विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। पार्टी के लिए मैं पूरी ईमानदारी और वफादारी से सबको समान रूप से दृष्टिगत रखते हुए संगठन को मजबूती करने की दिशा में हर हमेशा तत्पर रहूंगा। मैं प्रयास करूंगा पार्टी के नेतृत्वकर्ता को कभी निराश ना होना पड़े। मैं पार्टी के आदेश का अक्षरसह पालन करूंगा । संगठन की मजबूती के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम नव नियुक्त झामुमो जिला सचिव माईकल मुर्मू सहित जिले के सभी छह प्रखंडो के नवगठित प्रखंड कमिटी के पदाधिकारियों उपस्थित थे एवं सभी ने पुष्प कुछ देकर उनका सम्मान किया।

