जिले का सबसे बेहतर विद्यालय बनाना हमारा मकसद : राजू नंदन साहा
राजकुमार भगत
पाकुड़। विद्यालय में अध्ययन एवं अध्यापन के प्रति गतिशीलता एवं व्यवहारिक अनुशासन के मद्देनजर पाकुड़ नगर स्थित जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय राज प्लस टू में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति के निर्देश पर नए प्रधानाध्यापक के रूप में राजू नन्दन साहा को पदस्थापित किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें जिम्मेवारी के साथ शुभकामनाएं भी दीं हैं। पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने नव नियुक्त प्रधानाचार्य को पदभार ग्रहण कराया व बधाई देते हुए सहयोग देने की बात कही । नव नियुक्त प्रधानाचार्य से नई कार्यशैली और नई उम्मीद की आशा यहां के छात्र-छात्राओं को है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री साहा ने अपने सम्बोधन में स्कूल विकास और अनुशासन पर बल दिया है । विद्यालय के प्रति अपनी कार्यनिष्ठा और समर्पण के लिए शिक्षकों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के लिए यथासम्भव प्रयासरत करूंगा । राजू नन्दन साहा को पूर्व में सेना के विभिन्न पदों में कार्य करने का अनुभव है । जिनका लाभ जिले के बच्चों को अवश्य मिलेगा। पाकुड़ की जनता ने नव नियुक्त प्रधानाध्यापक को शुभकामनाएं दी है ।