[ad_1]
नई दिल्ली (State Civil Services Exam). यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के बारे में लगभग हर कोई जानता है. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों युवा यूपीएससी सीएसई परीक्षा देते हैं. इसमें पास होकर देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी करने का मौका मिलता है.
यूपीएससी सीएसई की तैयारी कर रहे युवा बैकअप प्लान जरूर रखते हैं. वह आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस परीक्षा के साथ ही राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं भी देते हैं. कई परीक्षार्थी राज्य लोक सेवा में सेलेक्ट होने के बाद भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं. जानिए भारत की 27 अहम प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में.
राज्य लोक सेवा आयोग में हैं खूब मौके
राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा पास करके एसडीएम, डीएसपी, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर जैसे अहम पदों पर सरकारी नौकरी हासिल करने का अवसर मिलता है (Sarkari Naukri). जानिए भारत की सिविल सर्विस परीक्षाओं के बारे में (State Civil Services Exam).
1- यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा- संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा के जरिए देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. इसकी डिटेल्स upsc.gov.in पर चेक कर लें.
2- यूपीपीसीएस परीक्षा (UPPSC Exam)- उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा आयोजित करवाता है. इसकी डिटेल्स uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
3- बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा (BPSC CSE)- बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए कंबाइंड सर्विस एग्जाम आयोजित की जाती है. बिहार लोक सेवा आयोग की भर्तियां bpsc.bih.nic.in पर चेक कर लें.
4- MPPSC सिविल सर्विस- मध्य प्रदेश सिविल सर्विस परीक्षा के जरिए SDM, DSP और BDO जैसे पदों पर भर्तियां की जाती हैं. इसकी डिटेल्स mppsc.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
5- RPSC RAS परीक्षा- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा को RPSC RAS कहा जाता है. इसकी डिटेल्स rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
6- MPSC स्टेट सर्विस परीक्षा- महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) के जरिए हजारों उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी मिलती है. इसकी डिटेल्स mpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
7- आंध्र प्रदेश प्रशासनिक सेवा- आंध्र प्रदेश के सरकारी विभागों में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को वहां की सिविल सर्विस परीक्षा पास करनी होगी. इसकी डिटेल्स psc.ap.gov.in पर चेक कर लें.
8- अरुणाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा- अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की रिक्तियों और परीक्षा की जानकारी appsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
9- असम प्रशासनिक सेवा- नॉर्थ ईस्ट में रह रहे युवा असम पब्लिक सर्विस कमीशन की सरकारी नौकरी के लिए apsc.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं.
10- गोवा प्रशासनिक सेवा- गोवा में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवा ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.goa.gov.in पर वहां की जॉब्स की जानकारी ले सकते हैं.
11- गुजरात प्रशासनिक सेवा- गुजरात काफी बड़ा राज्य है. समुद्र तट पर बसे गुजरात में हर साल बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों की घोषणा होती है. इसकी डिटेल्स gpsc.gujarat.gov.in पर चेक कर लें.
12- हरियाणा प्रशासनिक सेवा– हरियाणा लोक सेवा आयोग की रिक्तियां ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
13- हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा- पहाड़ी इलाके यानी हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवा hppsc.hp.gov.in पर रिक्त पदों की जानकारी ले सकते हैं.
14- छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा के लिए psc.cg.gov.in पर अप्लाई करना होगा.
15- झारखंड प्रशासनिक सेवा- झारखंड में हर साल बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी की घोषणा की जाती है. इसकी डिटेल्स www.jpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
16- जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवा- जम्मू-कश्मीर के युवा यूपीएससी के साथ ही राज्य सिविल सर्विस परीक्षा की भी तैयारी कर सकते हैं. इसकी डिटेल्स jkpsc.nic.in पर मिल जाएंगी.
17- कर्नाटक प्रशासनिक सेवा- कर्नाटक के सरकारी विभागों में निकलने वाली नौकरियों की डिटेल्स kpsc.kar.nic.in पर चेक कर लें.
18- केरल प्रशासनिक सेवा- केरल प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार www.keralapsc.gov.in पर रिक्त जॉब्स की जानकारी ले सकते हैं.
19- मणिपुर प्रशासनिक सेवा- मणिपुर लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mpscmanipur.gov.in के जरिए वहां की सरकारी परीक्षाओं की जानकारी जुटा लें.
20- मिजोरम प्रशासनिक सेवा- मिजोरम में रहने वाले युवा mpsc.mizoram.gov.in पर सरकारी नौकरी की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
21- मेघालय प्रशासनिक सेवा- मेघालय राज्य के सरकारी विभागों में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार mpsc.nic.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
22- नागालैंड प्रशासनिक सेवा- नागालैंड लोक सेवा आयोग की स्थापना 1965 में हुई थी. यहां निकलने वाली सरकारी नौकरियों की जानकारी npsc.nagaland.gov.in पर ले सकते हैं.
23- त्रिपुरा प्रशासनिक सेवा- त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षाओं की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
24- ओडिशा प्रशासनिक सेवा- ओडिशा में निकलने वाली सरकारी नौकरियों के अपडेट्स www.opsc.gov.in पर चेक कर लें.
25- पंजाब प्रशासनिक सेवा- पंजाब लोक सेवा आयोग अपनी परीक्षाओं, रिक्त पदों व रिजल्ट के अपडेट्स www.ppsc.gov.in पर जारी करता है.
26- सिक्किम प्रशासनिक सेवा- सिक्किम लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं व रिक्तियों की जानकारी spscskm.gov.in पर ले सकते हैं.
27- पश्चिम बंगाल प्रशासनिक सेवा- पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा के जरिए सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. इसकी डिटेल्स wbpsc.gov.in पर चेक करें.
ये भी पढ़ें:
3 स्लॉट, 2 घंटे, 10 दिन बाद है परीक्षा, ऐसे करें तैयारी, IIM में मिलेगा दाखिला
IAS, IPS कहां करेंगे नौकरी, जाएंगे यूपी या बिहार? कैसे तय होता है कैडर?
.
Tags: BPSC, Government jobs, Sarkari Naukri, UPPSC, UPSC
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 16:06 IST
[ad_2]
Source link