एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर गांव के भगत टोला व सिराजपुर मुन्नापाडा के आंगनबाडी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर सोमवार को आम सभा की गई। मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, मुखिया फुलमुनी मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित थे. सीलमपुर व सिराजपुर में आम सभा में सहायिका पद के लिए पांच – पांच आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमे सीलमपुर भगत टोला के नूतन देवी व सिराजपुर मुन्ना टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए हसीना खातून जो सार्वधिक योग्यताधारी को चयन कर सहायिका पद के लिए चुना गया.