स्थल को लेकर ग्रामीणों ने जताया था विरोध।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हर घर नल योजना के तहत धोवापहाडी मौजा में वाटर टैंक निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार , पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अनन्त प्रसाद सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया व ग्रामीणों के साथ बैठक किया। इस स्थल पर टैंक निर्माण कर गंगा नदी से पानी लाकर संग्रह किया जाएगा। इसके बाद इस पानी को पाइपलाइन के माध्यम से घर घर पहुंचाया जाएगा। जो इस मौजा के दाग संख्या 186 के अंतर्गत 50 डिसमिल जमीन पर दो वाटर टैंक का निर्माण किया जाना है।टैंक निर्माण कार्य के दौरान पूर्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया था। कहा था कि वाटर टैंक निर्माण के साथ लिंक अप्रोच पथ का निर्माण किया जाएगा। जिसमे मजबूती से पीसीसी कार्य व कालीकरण पथ का निर्माण हो। इसको लेकर ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में सहमति बनी की पहाड़ के चोटी पर जो टैंक निर्माण किया जाना है , उसमे पहुंच पथ पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। जिसमे बड़ी बड़ी वाहनों का आवागमन होगा। इसके बाद पदाधिकारियो ने स्थल का भी निरीक्षण किया व सम्बन्धित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विवाद था। जो ग्रामीणों के साथ बैठक कर समाधान कर लिया गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
