राजकुमार भगत
बीती रात जिला वालीबाल संघ पाकुड़ द्वारा आयोजित एकदिवसीय दीवा रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालयों ने हिस्सा लिया पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम पाकुड़ राज सीएम स्कूल के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल 15 -12 15 – 13 से विजई रही।वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आजना हाई स्कूल बनाम डी ए बी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें आजना हाई स्कूल विजय रही।सेमीफाइनल मुकाबला ऐसा दिलचस्प था की दर्शक अपनी जगह से हील भी नहीं रहे थे।फाइनल का मुकाबला दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम अंजना हाई स्कूल के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच को देखते हुए इस शर्द मौसम में भी दर्शकों के पसीने छूट रहे थे। मुकाबला काफी लंबा चला अंत में इस महा मुकाबले में अंजना हाई स्कूल ने 15-13 15-12 से दिल्ली पब्लिक स्कूल को परास्त किया। इसके उपरांत प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया पुरस्कार वितरण में झारखंड वालीबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिसावी राय ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सचिव संजय ओझा इजरप्पा के सचिव राणा ओझा वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी देवेंद्र साहनी शिक्षक विजय राय विजय भंडारी सदीकुल आलम के कर कमल से किया गया। सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र भी बांटा गया। इस प्रतियोगिता में डी ए वी स्कूल के युवराज को बेस्ट अटैकर बेस्ट सेटर संत जोसेफ स्कूल के मेहुल बेस्ट लिब्रो पाकुड़ राज स्कूल के रोशन मैन ऑफ द सीरीज अंजना स्कूल के आलमगीर आलम को दिया गया।इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक करने में कार्यक्रम संयोजक अनिकेत गोस्वामी खेल प्रशिक्षक उजय राय, मुन्ना रविदास,रतुल दे,ओम प्रकाश नाथ, कृष्ण घोष, निर्भय कुमार, अतुल दे, आशीष कुमार, अभिषेक भगत, रोशन भगत, कन्हैया भगत, आर्यन भगत,तन्मय पोद्दार, अजीत मंडल, संजय राय, पिंटू हजरा, राज चौधरी सहित अन्य खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
