Search

April 21, 2025 10:14 pm

ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप केम्प का आयोजन।

राजकुमार भगत

पाकुड़। 18 मार्च को एन के डेंटल केयर एंड इमेजिन के सौजन्य से ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, में फ्री डेंटल चेकअप केम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके दांतों की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक करना और उनकी दंत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान करना था। जिसमें ए आई मशीन की सहायता से दंत चिकित्सकों की टीम ने बच्चों के दांतो की जाँच की तथा रिपोर्ट अभिभावकों के वाट्सअप पर भेजा गया। बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका सिखाया गया। डॉक्टर कमलेश कुमार ने बच्चों को मौखिक स्वच्छता एवं दांतो की देखभाल के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हमें दिन में दो बार सुबह और रात में सोने से पहले ब्रश करना चाहिए, फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट का उपयोग करना चाहिए, मुलायम ब्रश का प्रयोग करना चाहिए, ब्रश करते समय जीभ की सफाई भी जरूर करनी चाहिए, खाने के बाद कुल्ला करना चाहिए, अधिक मीठा, कोल्डड्रिंक्स, चाय कॉफी आदि से परहेज करना चाहिए, हर 6 महीने में नियमित रूप से दंत चिकित्सक से अपने दांतो की जाँच करानी चाहिए, किसी पैकेट को फाड़ने या जार या बोतल के ढक्कन को खोलने के लिये दांतो का प्रयोग नहीं करना चाहिए, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। प्रधानाचार्य गौतम बेलारी ने इस केम्प के सफल आयोजन के लिये एन के डेंटल केयर एंड इमेजिन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फ्री डेंटल चेकअप केम्प विद्यार्थियों के दांतों की देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने में मददगार साबित होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर