Search

July 7, 2025 4:13 pm

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में फर्जी लाभुक की एंट्री करने पर नपेंगे ऑपरेटर, भीएलई:-डीसी।

फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले कर्मी पर होगी कार्रवाई।

सतनाम सिंह

उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी भीएलई को निर्देश दिया कि मईया सम्मान योजना, पीएम किसान योजना, क्रॉप इंश्योरेंस या अन्य किसी भी राज्य अंतर्गत योजना में किसी भी तरह की फेंक एंट्री नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखें। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं में किसी भी तरह की इल्लीगल संलिप्तता नहीं होनी चाहिए। जो भी वीएलई फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए पकड़े गए उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपायुक्त ने सभी को फाइलेरिया का दवा सेवन करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर