Search

March 25, 2025 2:25 am

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में शनिवार देर शाम को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर दीप प्रज्वलित करते हुए जय श्री राम के नारे की गूंज से मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रो में भक्ति का माहौल बन गया. वही मंदिर के पुजारी बिष्णु पांडा ने बताया कि सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और प्रभु की पूजा-अर्चना की. शाम को विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर अशोक वर्मा, राहुल मिश्रा, बिष्णु भगत, पीयूष भगत, सुभम भगत, आयुष मिश्रा, मनोज प्रमाणिक सहित अन्य भक्त मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर