Search

November 1, 2025 3:53 am

कोयला परिवहन मार्ग पर हादसा, हाइवा चालक की दर्दनाक मौत।

अमर भगत

अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के छोटापहाड़पुर के पास कोयला परिवहन मार्ग पर मंगलवार की देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। खड़ी हाइवा में तेज रफ्तार से आ रही दूसरी हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर मारने वाली हाइवा का चालक गणेश यादव, निवासी पांडो जमुई (बिहार), वाहन से कूदकर भागने की कोशिश में बासलोई नदी से जुड़े एक नाले में कूद गया। इस दौरान उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, एसआई पप्पू कुमार, एएसआई अखिलेश राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल अवस्था में पड़े चालक गणेश यादव को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयला परिवहन मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि इस सड़क पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने और सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों हाइवा के मालिकों को भी सूचना दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के वक्त चालक नशे में था या नहीं। दुर्घटना की खबर मिलते ही गणेश यादव के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

img 20250209 wa00394119150939439444612
img 20250209 wa00383362263727291375650

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर