थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व से हुई गिरफ्तारी संभव।
बजरंग पंडित
पाकुड़िया थाना कांड संख्या 47 / 24 के नामजद आरोपी सफदर अली उम्र 28 वर्ष ग्राम नरपतनगर जिला रामपुर थाना स्वार उत्तर प्रदेश को पाकुड़िया पुलिस ने केरल राज्य से गिरफ्तार कर पाकुड़िया थाना लाई जिससे गहन पूछताछ एवं स्वास्थ्य जांच के बाद उसे पाकुड़ कारा भेज दिया गया । ज्ञात हो कि पुलिस को इसकी लंबे समय से इसकी तलाश थी जो पुलिस से लुक्का छिपी का खेल खेल रहा था । ज्ञात हो कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव के महिला ने इस व्यक्ति पर यौन शोषण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था । जानकारी के अनुसार इसी बीच अनुसंधान के क्रम में पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत एवं एस आई बिरसा मुंडा ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर आरोपी को केरल के उरातूपेटा शहर के एक वेल्डिंग गैराज से पकड़ने में कामयाबी हासिल की।