2746 के जगह 1762 छात्र हुए उपस्थित 984 छात्र रहे अनुपस्थित
राजकुमार भगत
पाकुड़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिला मुख्यालय पाकुड़ में 9 परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूरती दी। उन्होंने बताया कि पाकुड़ जिले में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच नौ परीक्षा केदो में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा कदाचार मुक्त हुई। इस परीक्षा में एक भी छात्र निष्कासित नहीं किए गए। केकेएम कॉलेज पाकुर में 568 के स्थान पर 404, पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुर में 360 के स्थान पर 233, जिला सीएम स्कूल पाकुर में 456 छात्र के स्थान पर 360, हरिनडंगा उच्च विद्यालय में 216 के स्थान पर 101 अर्थात (आधे से भी काम), रानी ज्योतिर्मय उच्च विद्यालय पाकुड़ में 264 के स्थान पर 190, आदर्श बिल्कुल मध्य विद्यालय पाकुड़ में 197 के स्थान पर 137, मध्य विद्यालय धनुष पूजा में 217 के स्थान पर 119, मध्य विद्यालय हरिनडंगा में 264 के स्थान पर 126 जिदातो मिशन स्कूल पाकुड़ में 204 के स्थान पर मात्र 92 (आधे से भी अधिक काम,) छात्र उपस्थित रहे। वर्ष 2025 में कुल 2746 छात्रों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था ।जिसमें 1762 छात्र शनिवार को नवोदय परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि बड़ी संख्या में 984 छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए। यह एक बहुत ही चिंताजनक बात है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में शिक्षा की स्थिति क्या है । शिक्षाविदों की माने तो तो दो चार 10 संख्या अनुपस्थित हो सकती थी। किंतु इतनी मात्रा में छात्रों का अनुपस्थित होना सरासर लापरवाही का नतीजा है। इसे स्पष्ट होता है कि अध्ययन एवं अध्यापन के मामले में अभिभावक एवं छात्रों में अब भी जागरूकता का घोर अभाव है। इसके कारणों का सही आकलन कर अभिवाहको एवं छात्रों को जागरूकता लाने की आवश्यकता है।