Search

February 7, 2025 5:02 am

एसपी ने थाना भवन को 26 जनवरी पूर्व पूर्ण करने का दिया निर्देश

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को हिरणपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण कर 26 जनवरी पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसपी ने भवन निर्माण कार्य मे लगे हेड मिस्त्री से आवश्यक जानकारी लिया। वही भवन के हाजत कक्ष , कार्यालय , आवासीय कक्ष आदि कमरों का गहनता से अनुश्रवण किया। वही थाना भवन में लगे स्टील के रेलिंग के गुणवत्ता का भी जांच किया। इसके बाद चाहरदीवारी कार्य आदि का भी निरीक्षण किया। एसपी ने कनीय अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी के पूर्व निर्माण कार्य किसी भी हालात में पूर्ण होना चाहिए। वही थाना प्रभारी रंजन सिंह से थाना से सम्बंधित मामलों को लेकर जानकारी लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर