Search

September 13, 2025 3:59 pm

जीएसटी सुधारों पर पाकुड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, आमजन से उद्योग जगत तक को मिलेगा बड़ा फायदा।

नवरात्रि और दिवाली से पहले केंद्र सरकार का जनता को तोहफा, जीएसटी दरों में सुधार।

पाकुड़: पाकुड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों का स्वागत किया है। संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।चैंबर अध्यक्ष निर्मल जैन ने कहा कि दूध, पनीर, घी, मक्खन जैसी आवश्यक खाद्य एवं डेयरी उत्पादों, सूखे मेवे, औषधियों, स्वास्थ्य सेवाओं, बीमा, सौर ऊर्जा उपकरणों, ट्रैक्टर, साइकिल और निर्माण सामग्रियों पर जीएसटी दरों में भारी कमी से देश के आमजन, किसान, मध्यम वर्ग, उद्योग जगत और छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। विशेष रूप से स्वास्थ्य और बीमा सेवाओं को करमुक्त किया जाना जनता के लिए बड़ी राहत है।उन्होंने आगे कहा कि सीमेंट, ईंट, टाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ (एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि), इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन और अक्षय ऊर्जा उपकरणों पर कर में कटौती से उद्योग और बुनियादी ढाँचे को नई गति मिलेगी। वहीं शराब, पान मसाला, तंबाकू, ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो जैसे विलासिता एवं हानिकारक उत्पादों पर कर दरें बढ़ाना सामाजिक दृष्टि से सराहनीय कदम है।चैंबर सचिव संजीव कुमार खत्री ने कहा कि जीएसटी को केवल 5% और 18% तक सीमित करना तथा दूध, ब्रेड, पनीर व रोटी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर शून्य कर लगाना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है। साथ ही कृषि उपकरणों, स्वास्थ्य क्षेत्र और जीवन रक्षक दवाओं पर कर में छूट से किसानों और आम जनता को सीधा लाभ होगा।उन्होंने कहा कि यह निर्णय आम आदमी को राहत, व्यापार को गति और आत्मनिर्भर भारत को मजबूती प्रदान करेगा। आत्मनिर्भरता से ही सच्ची संप्रभुता संभव है।पाकुड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स को विश्वास है कि ये सुधार न केवल उपभोक्ताओं और व्यापारियों को लाभ देंगे, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती प्रदान करेंगे।

img 20250904 wa00094226720205334642151
img 20250904 wa00083889132343129893438

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर