Search

March 27, 2025 6:02 am

चांचकी पंचायत में आपसी विवाद का शांतिपूर्ण समाधान, पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम की महत्वपूर्ण भूमिका।

बजरंग पंडित

पाकुड़। चांचकी पंचायत में एक वर्ष पूर्व हुए गंभीर आपसी विवाद, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, आखिरकार शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया। इस विवाद के कारण लंबे समय तक दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था और मामला पुलिस थाने तक भी पहुंचा था। हालांकि अब इस विवाद का समाधान पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम की पहल पर संभव हो पाया, जिनकी सूझबूझ और पहल ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए राजी किया।
घटना के बाद क्षेत्र में अशांति और भय का माहौल था। पुलिस-प्रशासन के प्रयासों के बावजूद मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा था। ऐसे समय में अजहर इस्लाम ने आगे बढ़कर दोनों पक्षों से संपर्क किया और शांति बहाल करने के लिए बातचीत शुरू कराई। उन्होंने समझाया कि समाज की भलाई आपसी सौहार्द में है, और किसी भी विवाद का हल संवाद और समझदारी से ही निकल सकता है। अजहर इस्लाम ने धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों की बातें सुनीं और एक ऐसा समाधान निकाला, जिसे सभी ने स्वीकार किया। आपसी सहमति से विवाद को खत्म कर शांति और भाईचारा कायम करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर अजहर इस्लाम ने कहा, “हमें समाज में शांति और एकता बनाए रखने के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। किसी भी विवाद को खत्म करने का सबसे बेहतर तरीका आपसी संवाद और समझौता है। हम सभी को यह समझना चाहिए कि समाज की तरक्की तभी संभव है, जब हम मिल-जुलकर रहें। इस पहल की इलाके के लोगों ने भी सराहना की और कहा कि अजहर इस्लाम ने एक मिसाल पेश की है। चांचकी पंचायत ही नहीं, पूरे पाकुड़ विधानसभा में इस समझौते से शांति और भाईचारे का संदेश गया है। लोगों ने आशा जताई कि अजहर इस्लाम आगे भी इसी तरह समाज के जटिल मुद्दों को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे और हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर