Search

March 25, 2025 12:57 am

थाना प्रभारी की सूझबूझ से तारापुर में हुई घटना पर लोग हुए शांत

प्रतिबंधित मांस सड़क में फेंके जाने को ले कि गई शिकायत

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीते बुधवार देरशाम तारापुर मुख्य सड़क में हुई घटना को लेकर पुलिस ने काफी सूझबूझ के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया व करीब एक घण्टे बाद ही सड़क जाम को हटाया गया। वही गांव के चन्द्रायण केतु प्रकाश ने गुरुवार शाम को थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा है कि बीते देरशाम करीब आठ बजे देवी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाजे बाजे साथ तारापुर खास स्थित सूखा पोखर जा रहा था कि रास्ते मे लालचंद पंडित के घर सामने कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत विसर्जन कार्यक्रम को अवरुद्ध व धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के लिए जानबूझकर पुलिस की मौजूदगी में प्रतिबंधित मांस का दो टुकड़ा सड़क में फेंक दिया । जिससे कि हिंदुओं की भावना आहत हो सके । बीते बुधवार की शाम प्रतिबंधित मांस सड़क में मिलने की सूचना मिलने साथ युवा सहित ग्रामीण आक्रोशित हो उठे व हिरणपुर -पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। इसकी सूचना मिलने साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता , थाना प्रभारी रंजन सिंह व काफी संख्या में पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व प्रतिबंधित मांस के टुकड़े को अपने कब्जे में लिया था। वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने को लेकर पुलिस को काफी मसक्कत करना पड़ा। करीब एक घण्टे बाद पुलिस की आश्वासन से आक्रोशित लोग शांत हुए व जाम को हटाया। ग्रामीणों का कहना था कि अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक समरसता व भाईचारे को समाप्त करने का कुप्रयास किया जा रहा है। ऎसे तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक है।वही पुलिस निरीक्षक ने लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा था कि इसमें दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नही जाएगा। पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसमे दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर