सतनाम सिंह
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ चौधरी एहसान मोइज के निर्देश पर सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में विशेष जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत पीएलवी एजारुल शेख ने पाकुड़ के हिरानंदनपुर पंचायत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी।साथ ही मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी पर विशेष जोर देते हुए उनके दुष्प्रभाव और ऐसे कुप्रथा से बचाव से संबंधित जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली कानूनी सहायता से संबंधित कई प्रकार के जागरूक पर्ची लोगो के बीच बाटी गई। ये कार्यक्रम सभी पीएलवी अपने अपने क्षेत्रों में निरंतर कर रही है। लोगो को विधिक लाभ लेने हेतु अपील की गई।