उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने मंगलवार को तेतुलिया, पाकुड़िया एवं फुलझिंझरी पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण को लेकर लोग जोड़ें गड्ढा कोड़े कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।इस दौरान बीपीओ ने प्रखंड के हरिपुर एवं चौकिशाल गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण को लेकर लाभुक सिमोन टुडू, लोहाराम भगत सहित अन्य लाभुकों का स्थल में कार्य प्रारंभ हेतु लेआउट के बाद इसे प्राक्कलन के अनुरूप अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।बीपीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंड में में लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण किया जाएगा। सभी योजना में सूचनापट्ट के साथ 10 अप्रैल तक पीट डिगिंग का कार्य पूर्ण करने तत्पश्चात ट्रेंच कटिंग के कार्य में मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया। यह योजना बहुत ही उपयोगी तथा इसमें लाभुकों को आजीविका के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने स्वयं खड्ढा खोदकर लाभुकों को प्रोत्साहित किया। मौके पर पाकुड़िया पंचायत मुखिया अनिता सोरेन, तेतुलिया पंचायत मुखिया मोनिका सोरेन, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं लाभुक मौजूद थे।
