गोड्डा : पटना में आयोजित 68वीं एसजीएफआई अंडर 19 बालक- बालिका रग्बी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गोड्डा से शनिवार को सभी खिलाड़ी रांची के लिए रवाना हुए और वहां से रविवार को पटना के लिए रवाना होंगे। उक्त प्रतियोगिता 24 व 25 दिसंबर को पटना के पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स में आयोजित होनी है। ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते ही खूंटी स्थित लोयोला स्कूल में राज्य स्तरीय ट्रायल में खिलाड़ियों ने भाग लिया था।जिसमें गोड्डा से भी खिलाड़ी गए थे उनमें से काजल कुमारी, जानकी कुमारी, आरती कुमारी, बेबी कुमारी और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र गुरुदेव पूर्वे का चयन झारखंड राज्यस्तरीय टीम में हो गया है। वहीं कोच के रूप में गोड्डा की आर्या कुमारी अंडर-19 बालिका टीम के साथ जा रही है। बताते चलें कि आर्या कुमारी ने इसी वर्ष पुणे में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।खिलाड़ियों को गोड्डा जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव करण कुमार कश्यप एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार राय, अनंत यादव, अनुपम मिश्रा, अंजर अहमद और सुशील सिंह तथा साथी खिलाड़ी शशि यादव, अमर कुमार एवं अभिभावकों ने शुभकामना देकर विदा किया।
