Search

July 2, 2025 1:18 am

पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम एवं गायबथान पंचायत में मंगलवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान का आयोजन किया गया । इस अभियान में जनजातीय बहुल ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । वही बीडीओ डॉ.सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया की यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक संचालित है और इस अभियान के तहत अधिक जनजातीय बहुल गांवों को आच्छादित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले ग्रामों को लिया गया है।इसका लक्ष्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।इस अभियान के तहत इन गांवों में विभिन्न शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में नये आधार कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत (पीएमजेएवाइ) कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा आदि के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी विकास योजनाओं से जनजातीय समुदाय को जोड़ते हुए उनको इसके प्रति जागरूक करना है।इस मौके पर बीपीआरओ प्रशंजित मंडल,बीपीओ रिजवान फारूकी,शहरग्राम मुखिया सुजाता हेंब्रम, गायबथान मुखिया सुनीराम मुर्मू,पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य समेत कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर