बजरंग पंडित
पाकुड़िया पुलिस ने थाना कांड संख्या 30/24 के आरोपी कलीराम सोरेन को बुधवार को गिरफ्तार कर पाकुड़ जेल भेज दिया।कलीराम सोरेन पर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने उनकी 20 वर्षीय पुत्री को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने एवं छः माह का गर्भवती होने पर शादी से इंकार करने का आरोप लगभग एक सप्ताह पूर्व लगाई थी।महिला के मुताबिक 25 सितंबर 023 से आरोपी ने उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर और शादी का प्रलोभन देकर उनकी पुत्री को कलीराम यौन शोषण करते रहा । यौन शोषण के बाद उनकी पुत्री छः माह का गर्भवती हो गई और लड़का शादी करने की बात पर टाल मटोल करता रहा।