राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): रविवार शाम जबरदहा थाना पाडा स्थित घर मे काश साहा की पत्नी बिंजु देवी (25)की संदेहास्पद मौत हो गई। इसको लेकर मृतक के मायके वालों द्वारा हत्या की अंदेशा जता रहा है। वही पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है। बोआरीजोर निवासी मृतका की शादी चार वर्ष पूर्व आकाश साहा के साथ हुई थी। जिसका तीन वर्ष का एक बच्चा भी है। ससुराल पक्ष के अनुसार मृतका की आकस्मिक मौत हो गई। वही सूचना पाकर पहुंचे मृतका के स्वजनों ने कहा कि यह हत्या का मामला है। ससुराल वालों के द्वारा वर्षो से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसलिए सुनियोजित रूप से हत्या कर दिया गया। उधर घटना को लेकर एएसआई दिलीप मंडल , किशोर टुडू , हरेराम यादव व मुंद्रिका प्रसाद द्वारा घटनास्थल की सघन जांच की गई व ससुराल के लोगो के अलावे मायके पक्ष के लोगो से भी पूछताछ किया गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है। इसके बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल इस घटना से हिरणपुर में सनसनी फैला हुआ है।