Search

March 27, 2025 6:14 am

आसनजोला में हुई हत्या मामले को लेकर पुलिस की जांच तेज

शव की पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौपा गया।

राहुल दास

हिरणपुर(पाकुड़): बीते शुक्रवार की रात आसनजोला में हुई 19 वर्षीया सनोति मराण्डी की हत्या मामले को लेकर पुलिस सघन जांच में जुटी हुई है। वही रविवार सुबह को शव की पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौपा गया। उधर इस घटना को लेकर स्वजनों की रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इस घटना को लेकर काफी संख्या में लोग पीड़ित के घर पहुंचे ।बीते शनिवार अपरान्ह गांव के फुटबॉल मैदान निकट स्थित झाड़ी में शव मिलने से गांव में कोहराम मच गई। महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। घटना के सूचना मिलने साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक छानबीन किया ।मृतका के पिता मिस्त्री मराण्डी व माँ बाहामुनि हेम्ब्रम की पांच पुत्री है। इसमे से मंझली पुत्री सनोति मराण्डी की शादी बीते वर्ष पाकुड़ पोचाथोल निकट स्थित टाकाटोला में हुई थी। पति की मृत्यु के बाद मृतका मायके में ही एक माह से रह रही थी। घटना की रात मृतका के मोबाइल पर किसी का फोन आने पर करीब साढ़े 11 बजे रात को घर से अकेले निकली। इसके बाद वापस नही लौटी। घटनास्थल पर पुलिस ने मिठाई की एक डब्बा भी बरामद किया। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से मृतका के मोबाइल भी नदारद है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की ससुराल पक्षो के साथ जेवरात को लेकर भी अनबन चल रहा था , जिसका पंचायती भी होने वाला था। घटना को लेकर पुलिस हर कोण से सघन छानबीन कर रही है। सम्भवत प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम करा ली गई है। मामले को लेकर सघन जांच की जा रही है। अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। आवेदन प्राप्त होने साथ मामला दर्ज की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर