Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:14 am

Search
Close this search box.

इलामी तारानगर की हिंसा एवं पुलिस के ऊपर किया गया हमला दोनों मामलों पर पुलिस ने किया 11 लोगों पर केस दर्ज, सभी गिरफ्तार

यासिर अराफात

पाकुड़ : बीते दिनों इलामी तारानगर में हुई हिंसा की घटना को लेकर कुल 9 व्यक्तियों के ऊपर मामला दर्ज हुआ है, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा है कि18 जुलाई को उपद्रवियों द्वारा ग्राम तारानगर, नवादा एवं ईलामी में लोगों के घर/दुकान पर तोड़फोड़ कर क्षति पहुँचाने की घटना कारित की गयी थी। साथ ही उपद्रवियों के पत्थरबाजी से पुलिस के भी 03 जवान घायल हो गये थे तथा 02 पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये थे। इस संबंध में थाना प्रभारी, पाकुड़ (मु0) थाना के स्वलिखित बयान के आधार पाकुड़ (मु0) थाना काण्ड संख्या 158/2024, दिनांक 19.07.24, धारा 49/191(2)/191(3)/190/195(1)/192/196(2)/292/293/298/109/115(2)/117(2)/121(1)/121(2)132/303(2)/324(1)/324(2)324(4)/324(5)/352 भारतीय न्याय संहिता-2023 दर्ज किया गया है । इस कांड के अभियुक्त 1. इस्लाम शेख, पिता स्व0 रायसुद्दीन शेख, ग्राम ईलामी, 2. हासु शेख उर्फ हाशुमुद्दीन शेख, पिता नूर हुसैन, ग्राम ईलामी पुर्वी टोला, 3. मामनुर शेख, पिता झुरू हाजी उर्फ मिराज शेख, ग्राम तारानगर, 4. असराफुल शेख उर्फ अशराफुल हक, पिता केराउल शेख, 5. कलाम शेख, पिता दीनु शेख उर्फ दिलमोहम्मद शेख, ग्राम तारानगर, 6. जालिम शेख, पिता मंजुर शेख, ग्राम तारानगर, 7. तारिकुल शेख, पिता यासिन शेख, ग्राम तारानगर, 8. डालिम शेख, पिता यासिन शेख, ग्राम तारानगर, सभी थाना पाकुड़ (मु0) जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके अलावापाकुड़ (मु0) थाना काण्ड संख्या 159/24, दिनांक 19.07.24, धारा 191(2)/191(3)/190/333/126(2)/127(2)/140(1)/115(2)/117(2)/109/351(2)/352 भारतीय न्याय संहिता-2023 के अभियुक्त 1. दिनेश सरकार, पिता स्व0 सुधीर सरकार, 2. विश्वजीत कर्मकार, पिता स्व0 सनातन कर्मकार, 3. सुजीत कर्मकार, पिता स्व0 सनातन कर्मकार, सभी ग्राम तारानगर, थाना पाकुड़ (मु0), जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

क्या था मामला

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करने को लेकर तारानगर में सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी. इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू है. फिलहाल जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से मामला पूरी तरह नियंत्रित है. हालांकि पूरे क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी की गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर