Search

July 16, 2025 2:20 am

पुलिस ने वारंटी को भेजा जेल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने गुरुवार को वारंटी महाशय हांसदा को प्रतापपुर गांव में गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन के लिए पाकुड़ भेज दिया। वर्ष 2015 में मारपीट मामले के वारंटी काफी दिनों से फरार चल रहा था कि पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो ने कहा कि गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक उपास्थापन में भेज दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर