Search

March 27, 2025 5:55 am

झारखंड की लोकप्रिय विधायक निसात आलम ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर समस्याओं से अवगत हुईं

सतनाम सिंह

पाकुड़। झारखंड की लोकप्रिय विधायक निसात आलम ने रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत जयकिस्टोपुर, पृथ्वीनगर, चांदपुर क्षेत्र के नारायनखोर बेलतला पोखर, अंजना केलाबागान आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुईं। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओं से अवगत कराया। इस क्रम में महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी राशि नहीं मिलने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने, आबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य समस्याओं को रखा। ग्रामीणों की समस्या से अवगत होने के बाद विधायक निसात आलम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात कर समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगी। निसात आलम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला परिषद सदस्य मंजुला हांसदा, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल बसिर सेख, युवा उपाध्यक्ष बिलाल शेख, रामविलास महतो, मिरजहान विश्वास, मुखिया मोरफुल शेख, सेलिम हुसैन, शहनाज बेगम, जियाउल शेख सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर