Search

March 27, 2025 6:41 am

टाउन फीडर से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

एस भगत

विद्युत आपूर्ति सेवा गुरुवार को रहेगी ठप। इसकी जानकारी विभाग के कनीय अभियंता आशिष पटेल ने दी उन्होंने कहा कि टाउन में डबल सर्किट लाइन बनाने हेतु तार खींचने एवं ब्रैकेट लगाने का कार्य किया जाएगा साथ ही तार से सटे हुए टहनियों को काटने का भी कार्य होगा। यह कार्य मालपहारी रोड , श्याम नगर , प्यादपुर , हाजी मोहल्ला , तलवडांगा , चकबलरामपुर की विद्युत आपूर्ति सेवा 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र पाकुड़ से निकलने वाले 11 के.वी. टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति सेवा गुरुवार को बाधित रहेगी । सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बाधित रहेगी । इस क्षेत्र के ग्राम वासियों से अनुरोध है आप सभी विद्युत उपकरण के सहायता से होने वाले कार्यों को समय से निपटा लें ताकि आप सभी को परेशानी ना हो ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर