राजकुमार भगत
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज पाकुड़ अटल चौक से राज हाई+2 स्कूल रोड , डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण चौक समेत तलवाडॉगा तक प्रभात फेरी निकाली गई।
आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच कानूनी जागरूकता फैलाई गई। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंच सके इस के लिए नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता अभियान चला कर लोगों में बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराध, शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य समेत नालसा के योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़ने के लिए पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा आवेदन लिया जा रहा। आज के इस प्रभात फेरी कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली, चंद्र शेखर घोष, सायेम अली, अमूल्य रत्न रविदास, खुदू राजवंशी, मैनुल शेख, उत्पल मंडल, एजारूल शेख, पिंटू मरांडी, कान्हु हांसदा, नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे।
