एस कुमार
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा -2025 को लेकर प्लस- टू उच्च विद्यालय महेशपुर के शिक्षकों ने अपने छात्र- छात्राओं के अच्छे परिणाम को लेकर कमर कस ली है. जिसको लेकर आगामी शुक्रवार को विद्यालय परिसर में अभिभावक संगोष्ठी की बैठक बुलाई गई है. वही प्लस- टू उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक जयनाल आबेदिन ने अन्य शिक्षकों के साथ उक्त बैठक में अभिभावकों की अधिक से अधिक उपस्थिति होने को लेकर घर- घर जाकर उन्हें आग्रह की. साथ ही छात्र- छात्राओं के विद्यालय में नियमित उपस्थिति को लेकर प्रेरित भी की गई.