Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:08 am

Search
Close this search box.

अमरापाड़ा में छठ पूजा की तैयारी जोर सोर से प्रारंभ।

अंचल अधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया छठ घाट का निरक्षण।

अमर भगत

अमडा़पाडा़-( पाकुड़ )दीपावली के 6 दिन बाद आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाए खाए के साथ प्रारंभ होती है। जिसकी तैयारी जिले भर में जोरों-शोरों से शुरू हो गई है। इसे लेकर छठ घाटों की साफ सफाई भी की जाने लगी है। प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। पाकुड़ एवं हिरणपुर में उपयुक्त सांसद एवं विधायक द्वारा कई छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। वहीं गुरुवार को अमडा़पाडा़ छठ पूजा समिति के द्वारा बांसलोई नदी के पीएचडी घाट,दुर्गा मंदिर घाट,एवं कौशिक घाट सहित अन्य छठ घाटों की साफ-सफाई करते हुए मजदूरों को देखा गया । वहीं क्षेत्र में चल रहे दों कोल कंपनी बीजीआर और डीबीएल के द्वारा जेसीबी मशीन को साफ-सफाई के लिए उपलब्ध कराई गई थी। वहीं साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव एवं अंचल निरीक्षक आभाष चंद्र साह ने भी सभी छठ घाटों का मुआयना किया तथा साफ-सफाई एवं विधि व्यवस्था सहित कई सुझाव दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर