Search

July 13, 2025 3:41 pm

रामनवमी पर भव्य आयोजन को लेकर शोभायात्रा और पूजा-अर्चना की तैयारी पूरी।

एस कुमार

रामनवमी के अवसर पर महेशपुर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने पूरी तैयारी कर ली है. वही महेशपुर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित मंदिर, भगत सिंह चौक, बाजारपाडा, अंबेडकर चौक में पताका से सजवाट की है. 06 अप्रैल को रामनवमी पर्व के अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना के बाद 07 अप्रैल सोमवार को महेशपुर अखाड़ा समिति के सदस्यों के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी. जानकारी देते कमेटी के गुंजन तिवारी, बिक्की राय, सुभम भगत, दीपक साह, बिष्णु भगत, अनिकेत सिंह, शिवम भगत, पीयूष भगत, अपूर्व राणा, रिजु सिंह, गुड्डू रजक ने बताया कि 06 अप्रैल को भगवान का जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं 07 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा महेशपुर प्रखंड मुख्यालय शिव मंदिर से निकलकर क्षेत्र भ्रमण कर पुनः महेशपुर शिव मंदिर हाटपाड़ा लौटेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर