सीएसआर फंड से संबंधित जो भी एक्टिविटी संचालित हैं संबंधित विभाग के पदाधिकारी करें मॉनिटरिंग।
सतनाम सिंह
बुधवार को परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का की अध्यक्षता में सीएसआर मामलों को लेकर कंपनी तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार कक्ष में किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से कंपनी की ओर से सीएसआर मद से किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही सीएसआर से कंपनी अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। पाकुड़ शहरी क्षेत्र के सभी चौक चौराहों का सौन्दर्यीकरण करने का निर्देश दिया गया।