पाकुड़ | प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत शुक्रवार को राज हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डीसी मनीष कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए अनुशासन, नियमित अध्ययन और सतत परिश्रम जरूरी है। डीसी ने साफ कहा कि जो विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय नहीं आएंगे, उनका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष कक्षाएं विद्यालय में ही संचालित होंगी ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में अतिरिक्त लाभ मिल सके। बाजार समिति में भी डीसी ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि अब परीक्षा में सिर्फ पाँच माह शेष हैं, ऐसे में सभी विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल आएं, होमवर्क समय पर पूरा करें और टेस्ट की तैयारी पर खास ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना हर छात्र की जिम्मेदारी है। डीसी ने कहा कि अनुशासन, निरंतर अभ्यास और एकाग्रता से ही विद्यार्थी उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर सकते हैं और जिले का नाम रोशन कर सकते हैं।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
