गोड्डा : संताल परगना स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को स्थानीय पी एंड डी डांस एकेडमी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर दुमका में आयोजित प्रमंडलीय युवा महोत्सव के समूह लोक नृत्य स्पर्धा की अपनी विजेता टीम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एकेडमी के शांति नगर अवस्थित नृत्यशाला में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कला – संस्कृति संयोजक सुरजीत झा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाने माने कलाकार मनीष कुमार सिंह के अलावा अन्य अतिथियों में कला प्रेमी अमरेंद्र कुमार सिंह तथा रिलायबल मोटर्स के आदर्श कुमार शामिल हुए। एकेडमी द्वारा मुख्य अतिथि श्री झा एवं विशिष्ट अतिथि श्री सिंह का कला – संस्कृति के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं अतुलनीय योगदान के लिए पुष्प पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं नए साल की डायरी से सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एकेडमी के निदेशक प्रेमचंद महतो ने बताया की उनकी चयनित टीम रविवार शाम की ट्रेन से राज्य युवा महोत्सव के लिए रांची प्रस्थान करेगी।
